रामनवमी पर चारभुजा नाथ को जिमाया छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 30 मार्च श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बड़े मंदिर में चेत्र सुदी राम नवमी के विशेष अवसर पर चारभुजा नाथ को छप्पन भोग जिमाया गया इस अवसर पर विष्णु अवतार राम जन्मोत्सव के अवसर अवसर पर पंजेरी का विशेष भोग लगाया गया
साथ ही ध्वजा अर्पण,भजन गंगा का विशेष आयोजन हुआ
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि गोपाल सोनी श्याम लाल सोनी, जगदीश सोनी की ओर से चारभुजा नाथ केे छप्पन भोग लगा जिमाया गया ध्वजा अर्पण मंदिर के शिखर पर लहराई गई ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ट्रस्ट मंत्री छीतर मल डाड, रामेश्वर तोषनीवाल, रामस्वरूप तोषनीवाल, सत्यनारायण सोमानी ,देवेंद्र सोमानी, रमेश राठी, कैलाश मारोठिया ट्रस्टियों की उपस्थिति में शीखर पर चढ़ाई दोपहर 12 बजे छप्पन भोग की महाआरती का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया जाएगा