उदयपुर में बागेश्वर धाम के पूज्य महंत श्री धीरेंद्र जी शास्त्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किए जाने बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने राज्यपाल को लिखा पत्र
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 30 मार्च हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ला एकम को उदयपुर में आयोजित विशाल धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पूज्य संत श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का धर्म संस्कृति एवं राष्ट्रीय विचारों के संदर्भ में प्रवचन दिया गया
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की इस कार्यक्रम मे उदयपुर ही नहीं अपितु आसपास के जिलों के लाखों लोगों की भागीदारी रही पुलिस द्वारा हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से दुर्भावनावस शास्त्री जी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के संबंध में पुलिस थाना कुंभलगढ़ जिला राजसमंद में एक अपराधिक प्रकरण /2023 अपराध धारा 153a भा. द. स. मैं दर्ज किया है। इस एफ आई आर. को रद्द करने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने राज्यपाल महोदय को जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से पत्र लिखा
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि संत महंत किसी जाति धर्म क्षेत्र में पार्टी के नहीं होकर संपूर्ण समाज व धर्म संस्कृति के रक्षक तथा वाहक होते हैं ऐसे में वीरेंद्र शास्त्री जी को भी अपने प्रवचन में धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र विचार के संदर्भ मैं अपनी भावनाएं प्रकट की थी। जिसमें धार्मिक भावनाएं भड़काने या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आशय नहीं था।
लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार के दबाव में तुष्टिकरण करते हुए वर्ग विशेष को खुश करने के लिए वोटों की राजनीति के तहत उक्त प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस प्रकरण से उदयपुर ही नहीं संपूर्ण प्रदेश के देश विदेश में निवासरत लाखों भक्तों व राष्ट्रवादियों की भावनाएं आहत होकर भयंकर आक्रोश व्याप्त है
भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करा प्रकरण को रद्द करावे