*भीलवाड़ा घी व्यवसाई पर जानलेवा हमला* ।
*शहर में दहशत का माहौल*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा शहर के घी व्यवसाई मुकुंद अग्रवाल के कार से घर जाते समय अज्ञात हमलावरों ने आरसी व्यास कॉलोनी घर के बाहर लोहे के सरिए से हमला कर बड़ी लूट का प्रयास किया गया
हमलावर मोटरसाइकिल पर थे जो मोटरसाइकिल छोड़कर भागे घायल मुकुंद अग्रवाल को एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया