गंगापुर में पंचतीर्थ मन्द्रिर पर हुई कलश स्थापना व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
श्री बजरंग कीर्तन सांकृतिक कला मण्डल द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व पर पंचतीर्थ मन्दिर पर कलश स्थापित किया गया । मंदिर के अन्दर भगवान राम लक्ष्मण, सीता माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मण्डल प्रवक्ता नंदकिशोर तेली ने बताया कि नो दिवस से चल रहे भव्य रामकथा, नानी बाई के मायरे व भजन संध्या का समापन आज हुआ है ।बजरंग कीर्तन सांस्कृतिक कला मण्डल के साथ कई गांवों से आई प्रभात फेरियो का नगर में बेंड बाजो के साथ भव्य झुलूस निकाला गया । मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण कीया । रामकथा के अंतिम दिवस भगवान राम रावण मार आये इस पर अयोध्या में विजयोत्सव मनाया गया। नगर में हुए दस दिवसीय कार्यक्रम से धर्ममयी भक्तिमय माहौल बन गया । कार्यक्रम पधारे साधु संत, अतिथि गण, राजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं का मण्डल द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।