श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन होगें!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न मंदिरों में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगें! पुजारी महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर संकट मोचन बालाजी मंदिर सेवा समिति बालाजी बालाजी चौक सब्जी मंडी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विविध धार्मिक कार्यक्रम के तहत रामायण पाठ,सुंदर कांड पाठ, भजन कीर्तन, विशेष चौला चढाया जायेगा व छप्पन भोग का आयोजन एवं श्री बालाजी के दूध अभिषेक एवं गंगा जल अभिषेक किया जाएगा विशेष सोना का चौला चढ़ाया जाएगा तथा दोपहर में महिला मंडल द्वारा संगीत में कीर्तन होगा एवं अखाड़ा करंट वाले बालाजी मंदिर न्यू हाउसिंग बोर्ड एवं शनि मंदिर गुलाबपुरा के भक्त जनों द्वारा श्री नरसिंह द्वारा से प्रारंभ होकर गुरुवार को शाम 4:00 बजे प्रारंभ करेंगे नरसिंह द्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर बावरी चौराहे चारभुजा मंदिर सदर बाजार होते हुए श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक गुलाबपुरा समय 8:15 तक पहुंचेंगे एवं महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा!