गेंहू के खेत मे लगी आग ,मची अफरा तफरी
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
कांगणी ग्राम पंचायत के गाडरी खेड़ा गांव में सोमवार रात खेत में आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। आग लगने से गेहूं की फसल सहित घास जल गई।जानकारी के अनुसार गाडरी खेड़ा में बालूराम भील के खेत में सोमवार रात करीब ऩो बजे अचानक आग लग गई,जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। खेत से धुआं उठता देख लोगों ने मौके पर पहुंचकर आसपास के जल स्रोतों से पानी डाल आग बुझाने की कोशिश की किंतु तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर नगर पालिका गंगापुर के दमकल कर्मी शंकरलाल माली सहित अन्य ने मौके पर पहुंचकर द़ो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया! किंतु तब तक खेत में रखी गेहूं की फसल, घास,पेड़ पौधे,लकडीया आदि जलकर राख हो गए।