हनुमान जयंती पर रायला में हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
रायला रायला कस्बे में हनुमान जयंती के अवसर पर रायला कस्बे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं रैली निकाली गई।
मंशापूर्ण हनुमान जी के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ छप्पन भोग की झांकी 21किलो रोट का भोग लगाया गया। बगीची के हनुमान जी के यहां पर हनुमान जी की मूर्ति को चोला चढ़ाया गया सुंदरकांड का पाठ किया गया। धूलकोट बालाजी के स्थान पर हनुमान जी की पूजा करके शोभा यात्रा प्रारंभ की गई जो कस्बे के विभिन्न मार्गों में होते हुए वापस धूलकोट हनुमान जी के यहां पर जाकर समाप्त हुई।
विराज चौराहे के हनुमान जी शोभा यात्रा प्रारंभ होकर बगीचे हनुमान जी तक पहुंची बगीची के हनुमान जी से धूलकोट बालाजी तक पहुंची तथा वहां पर दोनों शोभायात्रा का समापन हुआ तथा वहीं पर धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।