*लक्षकार समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा*
*हिंदू लखारा समाज के लिए हिंदू लाख कला बोर्ड में नाम जुड़वाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन.*
गंगापुर. (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) लक्षकार समाज के लिए हिंदू लाख कला बोर्ड में नाम
जुड़वाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर जिला क्षेत्रिय लक्षकार समाज संस्थान के जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल लक्षकार ने बताया कि लखारा,लखेरा,लक्षकार जाति घुमंतू और अत्यंत पिछड़ी जाति है, जो आजीविका के लिए घूम घूम कर लाख की चूड़ियां बनाकर बेचने का कार्य करती है। उनके व्यवसाय उत्थान के लिए मुख्यमंत्री
कौशल योजना में हिंदू लाख कला बोर्ड में नाम जोड़कर आर्थिक संबल प्रदान करने की मांग पूरी करवाने के लिए ज्ञापन दिया। इस मौके पर लक्षकार समाज सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल लक्षकार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार लक्षकार, भजनेरी ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद लखारा,कैलाश चंद धान मंडी,प्रदीप कुमार लक्षकार संजय कॉलोनी,आशु कुमार लखारा संजय कॉलोनी, मोहन लाल लखारा आजाद नगर,शंकर लाल लखारा बड़ा महुआ,शंकर लाल लखारा इरास,लादू लाल लखारा माणिक्य नगर,संतोष कुमार संजय कॉलोनी,राधेश्याम लखारा आजाद नगर,भैरू लाल शाहपुरा, दुर्गा शंकर पुलिस लाइन, प्यार चंद,शांतिलाल, सुभाष नगर,शंकर लाल मांडल, चांदमल पुलिस लाइन, गोपाल लाल राता कोट, रामपाल दरीबा, मोतीलाल पुलिस लाइन, नरेशकुमार आजाद नगर,अनिल कुमार पटेल नगर, मंजू देवी पुलिस लाइन,रतन लाल ढिकोला, मुकेश कुमार पुलिस लाइन, धर्मेंद्र कुमार पटेल नगर, कुलदीप जवाहर नगर, बनवारी लखारा सिंगोली,मयंक, कुमार,रामकिशन आजाद नगर,राकेश कुमार, सत्यनारायण संजय कॉलोनी सहित समाज के गणमान्य समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति देकर समाज हित मे कार्य में अपना अमूल्य देकर सरकार से मांग की।