*गंगापुर के संदीप बाल्दी बने भाविप के राष्ट्रीय मंत्री*
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू की अनुमोदना पर राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने वर्ष 2023-24 के लिए परिषद् के राष्ट्रीय दायित्वधारियों के मनोनयन की सूची प्रकाशित की। सूची में भारत विकास परिषद गंगापुर शाखा के सदस्य संदीप बाल्दी को राष्ट्रीय मंत्री (ट्रस्ट एवं प्रॉपर्टीज) के रूप में चयन किया गया। संदीप बाल्दी गंगापुर शाखा से केंद्रीय नेतृत्व में प्रतिनिधित्व करने वाले पहले व्यक्ति बने।
वर्ष 2008-09 से सदस्य रहते हुए बाल्दी ने पूर्व में ट्रस्ट एवं प्रॉपर्टीज मंत्री, प्रांतीय महासचिव, संगठन मंत्री- राजस्थान मध्य प्रांत, शाखा अध्यक्ष एवं संगठन के कई महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया है।
बाल्दी के चयन पर गंगापुर शाखा के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की । 29-30, अप्रैल को राष्ट्रीय कार्यशाला, दिल्ली में बाल्दी को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दायित्व की शपथ दिलाई जाएगी।