*सविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की सभी तैयारियां पूर्ण।*132 वां जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा:- शाहपुरा भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 132 वां जन्म दिवस समारोह पूरे तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
मंच के अध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर एवं केशिया लादूराम जाडोटिया ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे ग्राम कोठिया से राष्ट्रीय एकता अखंडता व सांप्रदायिक सद्भाव दलितों पिछड़ों में सामाजिक चेतना को लेकर संकल्प रैली प्रारंभ होगी जो अरवड संगरिया धनोप फुलिया कला ,कनेछन कला, अरनिया घोड़ा होते हुए 11:00 बजे फुलिया गेट शाहपुरा पहुंचेगी यहां शाहपुरा शहर के कार्यकर्ताओं के साथ भव्य रेली के रुप मे सदर बाजार होकर गाजे-बाजे के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी यह रैली लगभग 12:00 बजे अम्बेडकर स्मारक पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
माल्यार्पण के उपरांत इस वर्ष विभिन्न समाजों में अपार उत्साह को देखते हुए अम्बेडकर जयंती समारोह व आम सभा का आयोजन दोपहर में 12:30 बजे पीएसबी गोवरमेन्ट कॉलेज शाहपुरा ग्राउंड में विशाल आम सभा आयोजित की जाएगी उक्त सभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जाएगा मंच के महासचिव शिवराम खटीक ने बताया कि उक्त जयंती समारोह को लेकर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों सहित पत्रकारों व विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है