राजस्व मंत्रायलिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर आयोजित महापड़ाव में समर्थन देंगे!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजस्व मंत्रायलिक कर्मचारी संघ ने जयपुर में मंगलवार से शुरू हुए महापड़ाव में अपना समर्थन देंगे! कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार टेलर ने बताया कि जयपुर आयोजित हो रहे महापड़ाव में जाने के लिए अवकाश हेतु नायाब तहसीलदार रणजीत यादव को ज्ञापन दिया गया! ज्ञापन देने वाले में सुभाष चंद्र आमेटा, हेमंत कुमार टेलर, कैलाश चौहान, चंद्र मोहन सिंह, माया कंवर, मधुबाला जीनगर सहित मौजूद थे!