शाहपुरा तहसील माहेश्वरी महिला संगठन ने किया दान पुण्य
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले की शाहपुरा तहसील में बेशक की इस पावन महीने मैं तपती गर्मी से व्याकुल पशु पक्षियों को शीतलता प्रदान करने और गौ सेवा करने के उद्देश्य से
माहेश्वरी महिला संगठन शाहपुरा के तत्वधान में। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पशुपतिनाथ गौशाला में गायों को हरा चारा डलवाया पानी के परिंडे बांधे एवं रामद्वारा परिसर में चीटियों को मोई डाली गई व प्याऊ के लिए श्याम सेवा समिति में ₹2100 की रसीद कटवाई। इस अवसर पर अध्यक्ष सुभद्रा हेड़ा, मंत्री विनीता अजमेरा, प्रदेश संयुक्त मंत्री सुनीता मणियार, जिला उपाध्यक्ष शीतल काबरा, शशि बांगड, संरक्षक विमला मारु ,कंचन मूंदड़ा, मधु मारु, चंदा डोडिया, सरिता दाखेड़ा, दिलखुश काबरा ,संजू झंवर ,शकुंतला बंग, सीमा मुन्दडा, लाड़ झंवर , सहित आदि महिलाएं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में शामिल हुई