वाहन के पीछे जय भीम लिखने पर दलित व्यक्ति की पिटाई गंभीर घायल दलित वर्ग में आक्रोश।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा कै शाहपुरा जिले के सांगरिया निवासी रामदयाल आरटिया एवं सुरेंद्र कुमार रेगर अपने निजी वाहन से अपने गांव संगरिया से अपने रिश्तेदार मरीज को दिखाने अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल जा रहे थे रास्ते में मकड़वाली के पास मकड़वाली निवासी नारायण गुर्जर वैन के पीछे आ रहा था वहीं पर जय भीम लिखा देखकर वह भड़क गया अपनी बुलेट मोटरसाइकिल वेन के आगे लगाकर अपने दो साथियों को और बुला लिया और गाली गलौज करने लगा तथा दोनों व्यक्तियों को अपनी कार से नीचे उतार कर मारपीट की जिससे वो गंभीर घायल हो गए उनको अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ ही अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने में 3 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई घटना को लेकर अजमेर जिले के साथ भीलवाड़ा जिले के दलित वर्ग में भी गहरा आक्रोश है शाहपुरा के सभी पदाधिकारियों ने घटना की निंदा करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है