*दलित नेता पर प्राणघातक हमले की सूचना पर सांगरिया पहुंच कर अम्बेडकर विचार मंच व राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के पदाधिकारियों ने कुशलक्षेम पूछी व प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माग की*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा:- बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व दलित नेता रामदयाल रेगर पर अजमेर के मकरवाली ग्राम के नजदीक कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी गाड़ी के पीछे जय भीम लिखे होने से उन पर प्राणघात हमला कर घयल करने की सूचना पर अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र घुसर व राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के अध्यक्ष पुष्पेंद्र घुसर सहित महासचिव रमेशघुसर ने आज उनके पेतृक गांव सांगरिया पहुंच कर स्वास्थ्य कुशलक्षेम के हालचाल पुछे तथा प्रशासन से दलित नेता पर प्राणघातक हमला करने वाले व्यक्तियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की माग की