पुण्यतिथि के अवसर पर गौवंश एम्बुलेंस सेवा अभियान में किया चेक भेंट
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा। शहर के पूज्य झूलेलाल साहेब दादा हेमराज मल सनातन मंदिर में मंगलवार को समाजसेवी कमल वेशनानी की माता की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर गौवंश एंबुलेंस अभियान में 7100 रुपए का चेक भेंट किया। झूलेलाल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष कमल वेशनानी ने बताया कि, श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा सड़क पर निराश्रित एवं उपेक्षित गौवंश के लिए एम्बुलेंस अभियान के तहत आज मंगलवार को माता की
द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर
पर गौ सेवा हेतु दादा गोविंद राम जी भगत के पावन सानिध्य में सात हज़ार एक सौ रुपए का चेक भेंट किया।
गौ सेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष अमन शर्मा ने गौ सेवा हेतु एम्बुलेंस अभियान में आमजन से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर टेउँराम भगत, भगवंती भगत, मंघाराम भगत, हीरालाल गुरनानी, महाराज चंदन शर्मा, विनोद झुरानी, शुभम सोनी, रोहित पारीक, मनीष सबदानी, राजेश हलवाई, पंकज आडवाणी, दीपू सभनानी, दीपक ख़ूबवानी, मुकेश टेलर, रमेश वेशनानी, साक्षी, रिद्धि, राधिका, शांति देवी, लक्ष्मण दास, हेमा, अनिता आदि सेवादार उपस्थित थे।