मिर्गी रोग निवारण चिकित्सालय में निशुल्क मिर्गी रोग शिविर आयोजित!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा चिकित्सालय परिसर में आयोजित निःशुल्क मिर्गी रोग जांच परामर्श शिविर आयोजित!शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा व टीम रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। कैम्प के लाभार्थी श्रीमती प्रेम कंवर बंब की पुण्य स्मृति में धनराज , पूनम चंद ,शुभम बंब जामोला वाले,विजयनगर एवम सुरेन्द्र कुमार धूपिया सूरत का समिति द्वारा सम्मान किया गया।
कैम्प मे रोगियो को डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया और दवाइयों का वितरण भी एक माह का निशुल्क किया गया। इस दौरान समिति के घेवरचंद श्रीमाल, मूलचन्द नाबेड़ा, पदमचंद खटोड़, पारसमल बाबेल, मदनलाल लोढ़ा, सुशील चोधरी, सुरेश लोढ़ा, केडी मिश्रा, सुनील लोढ़ा, आलोक चोरड़िया, आदि मौजूद थे।