*जाट समाज की बैठक में कुरीतियां दूर करने पर चर्चा*
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा
बनेड़ा वीर तेजा मेवाड़ जाट महासभा के तत्वावधान में आयोजित जाट समाज सामाजिक मिट्टिग हुई जिसमें सामाजिक कुरीतियां एवं विवाद समझौता किया गया । मीटिंग के अध्यक्ष भैरू भंडारी एवं सांवरमल मान के सानिध्य में खंडेश्वर जी महाराज पायरा सम्पन्न हुई बैठक में पुर्व सरपंच सुरजकरण ,दिनेश इचोलिया और वीर तेजाजी वेलफेयर फाउण्डेशन जिला अध्यक्ष मोहनलाल मण्डा व उपाध्यक्ष जमना लाल मांडिया भैरू नाथ कमेटी अध्यक्ष उगमा मांदल ,पन्ना जाजड़ा ,सांवर जाजुंदा मोहन ग्याड़ ,शोभा खंदा, जमना छापरवाल गोपी ढेढवास ,देबी हरफुल ,माधु तंवर ,बद्री ,शिवराज खंदा ,भैरू सरड़िया, कमलेश तंवर ,रामचंद्र , वीर तेजाजी एवं सैकड़ों युवा बुजुर्ग जाट समाज के सभी सम्माननीय जन मौजूद रहें उसमें नंदा जी रतवाल ऐराडी खेड़ा एवं शंकर जी रांधेड़ा बरण दोनू के प्रार्थना पत्र पर सामाजिक समझाईस हुईं सभी जाट महानुभावों ने बैठक में एकजुट निर्णय में वीर तेजाजी महाराज का जयकारा लगाया और मीटिंग सम्पन्न हुई ।