चारभुजा नाथ के 30 अप्रैल एवं 11 मई को लगेंगा विशाल छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 28 अप्रैल श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में 30 अप्रैल रविवार एवं 11 मई गुरुवार को विशाल छप्पन भोग लगाया जाएगा ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 30 अप्रैल को डॉक्टर भवानी राम प्रह्लाद राय लड्ढा भीलवाड़ा एवं 11 मई को सूर्य प्रकाश दीपक नुवाल भीलवाड़ा की ओर से छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है छप्पन भोग के आयोजन के तहत प्रातः 9 से 12 तक भजन गायक कारो द्वारा भजन सुधा का विशेष आयोजन एवं छप्पन भोग के स्वर्ण पोशाक के साथ दर्शन होंगे 11:15 बजे बड़े मंदिर ट्रस्टीयो की उपस्थिति में शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी 11 मई को बाजे गाजे के साथ 56 भोग प्रसाद, ध्वजा एवं पोशाक को थालियों में लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके बाद चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया जाएगा