*बच्छखेड़ा में महंगाई राहत कैंप आयोजित,433 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन*
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में आज 28 अप्रैल 2023 को ग्राम पंचायत बच्छखेड़ा तहसील शाहपुरा जिला भीलवाड़ा में प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 433 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 10 जन कल्याणकारी योजनाओं लाभान्वित किया गया ।साथ ही राजस्व विभाग के द्वारा 25 नामांतरण व 40 खाता शुद्धिकरण के प्रकरण निस्तारित कर काश्तकारों को लाभान्वित किया गया ।आज की कैंप में कुल 13 परिवाद प्राप्त हुए। इनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। कैंप में मौके पर उपखंड अधिकारी पुनीत गैलड़ा, विकास अधिकारी गौरव बुडानिया आईएएस तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ बीसीएमओ देवेंद्र शर्मा व अन्यब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
महंगाई राहत कैंप नगर पालिका शाहपुरा शहरी क्षेत्र
1. पुराना नगर पालिका भवन महलों का चौक अस्थाई कैंप = 337
2. नगर पालिका नया भवन स्थाई कैंप = 261