सहाड़ा ब्लॉक का पैरा मेडिकल स्टाफ रहेगा 1 मई से सामूहिक हड़ताल पर
गंगापुर – (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) समस्त एएनएम,एल एचवी,बीएचएस,फीमेल सामूहिक हड़ताल पर एक मई से जायेंगे। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन शर्मा को लेकर शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी हमारी विभिन्न मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और हमारी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। एएनएम,एल एचवी, बीएचएस फीमेल अपनी मांगों को लेकर गांधीवाद तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहकर राज्य सरकार को हमारी मांगों से अवगत करवाना चाहते हैं। अतः हम एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की अनुमति प्रदान करें व आपको अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की सुचना प्रस्तुत की जाती है आप हमारा पूर्ण रूप से सहयोग करें। ज्ञापन के दौरान निर्मला सोनी,राहेलम्मा ,उमा बैरवा, शीला जीनगर,मंजु सोनवाल, पुष्पा पारीक, डिम्पल बैरवा, संजीदा बानु,नूतन सुथार, गुड्डी गोचर, रेखा रेगर,कमला रेगर,विमला पारीक, अनिता गर्ग आदि मौजूद थे।