तसवारिया बांसा में बाबा रामदेव मंदिर में मूर्ति स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के फूलियाकलां उपखण्ड के तसवारिया बांसा में बाबा रामदेव मंदिर में मूर्ति स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया गांव के मेंघवशी बास स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर आयोजित 2 दिवसीय मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ। मंदिर का निर्माण मेघवंशी समाज द्वारा करवाया गया था। रविवार सुबह बाबा रामदेव जी की 21 कलश के साथ शोभायात्र निकाली व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा रामदेव के जयकारों के साथ मूर्ति स्थापना की गई। प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान सवेरे से ही हवन-यज्ञ के साथ धार्मिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया था, जो मूर्ति स्थापना, ध्वजा-दंड, कलश स्थापना की गई। इस दौरान बाबा रामदेव के जयकारों से वातावरण धर्ममय हो गया। कार्यक्रम से पूर्व रात्रि में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बजरंग लाल, महावीर, सोनू, प्रहलाद सहित मेंघवंशी समाज की महिलाये व पुरूष माैजूद थे।