टैंकर बना यमराज एक ही परिवारिक 8 जनो सहित 9 की मौत,जा रहे थे अजमेर दरगाह
डाॅ.चेतन ठठेरा
जयपुर/ जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूदू के निकट आज एक टैंकर एक परिवार के लिए यमराज बन कर आया और 9 जनों को अपने आगोश में ले लिया । मृतकों में 8 जने एक ही परिवार के थे और अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने जा रहे थे ।
दूदू पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर जिले के फागी कस्बे में जुम्मा मस्जिद के पास रहने वाले हनीफ अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ अल्टो कार लेकर अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत के लिए निकले थे कि दूदू के निकट रामनगर इलाके के पास सामने से आ रहे सीमेंट से भरे एक टैंकर का अचानक टायर फट जाने से टैंकर डिवाइडर को तोड़ते हुए अल्टो कार पर पलटी खा गया इससे कार में सवार हनीफ उनकी पत्नी हसीना बेटा इसराइल और मुराद तथा बहू फरजाना पोती रोहीना पोता सैरान हनीफ का दामाद शकील रिश्ते में लगने वाला किशोर सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इनके शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जबकि इसराइल के बेटे अरमान की हालत गंभीर है । वही इस हादसे में उधर से मोटरसाइकिल से गुजर रहा एक राहगीर भी चपेट में आ गया जिसकी भी मौके पर ही मौत हो गई । हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह चिपक गई घटना की सूचना मिलते ही दूदू थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शवों को लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला और मोर्चरी में अस्पताल पहुंचाया तथा घायलों को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया ।