🙋♂️जयपुर सीरीयल बम ब्लास्ट की पंद्रहवी बरसी पर भाजपा संगठन जयपुर शहर के सभी वार्ड में हनुमान चालीसा का पाठ , विरोध प्रदर्शन करेगा – अरुण चतुर्वेदी
✍️भूपेन्द्र औझा
🙋♂️जयपुर शहर में सीरीयल बम ब्लास्ट की पंद्रहवी बरसी पर 13 मई को भाजपा संगठन द्वारा जयपुर शहर के सभी वार्ड में हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। इस संबंध में आज शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय मे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में अरूण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार द्वारा बम ब्लास्ट के दोषियों का संरक्षण करने और हाईकोर्ट में कमजोर पैरवी के खिलाफ 13 मई के दिन सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने की बात कही। इस दौरान भाजपा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा ने धरना प्रदर्शन और प्रार्थना सभाएं आयोजित करने पर बैठक में चर्चा की गई।
भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट कांड मामले में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने कभी गंभीरता से नहीं लिया,जिससे दोषियों को उच्च न्यायालय ने कमजोर पैरवी के चलते बरी कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश को एक माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं की गई हैं जबकि पीडित परिवारों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है।
बम ब्लास्ट कांड की बरसी पर जयपुर शहर के सभी वार्डों में हनुमान चालीसा का पाठ घी के दिए जलाकर किया जाएगा।
बम कांड के घटना स्थल चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर सहित सभी घटनास्थलों के वहां स्थित मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे।
बैठक में प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, डिप्टी मेयर पुनित कर्णावत, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, और पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।✍️भूपेन्द्र औझा