गंगापुर में अजमेर विद्युत निगम श्रमिक संघ ने दिया ज्ञापन गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ गंगापुर शाखा द्वारा एक ज्ञापन अध्यक्ष डिस्कॉम राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम जयपुर के नाम सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गंगापुर को सोपा गया। जिसमें कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करने हेतु व विद्युत निगमों में पुरानी पेंशन योजना के आदेश को राज्य सरकार के कर्मचारियों को दी गई ओ पी एस के अनुरूप सभी देयता राजस्थान सरकार /निगम द्वारा वहन की जाए तकनीकी हेल्पर को टाइम बाउंड प्रमोशन का लाभ कर्मचारी की प्रथम नियुक्ति से दिया जाए व आईटीआई होल्डर तकनीकी कर्मचारियों को टेक्निकल हेल्पर की जगह टेक्नीशियन नाम परिवर्तन किया जाए जिससे निगम पर कोई आर्थिक भार भी नहीं आएगा। ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष जमुना लाल, महामंत्री सुशील कुमार, हीरा लाल सालवी, बलवीर सिंह, इमरान आदि मौजूद थे।