विश्व उच्चरक्तचाप दिवस पर जनजागरूकता व स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगापुर में विश्व उच्चरक्तचाप दिवस पर जन जागरूकता व स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। विश्व उच्चरक्तचाप दिवस पर जन जागरूकता व स्क्रीनिंग शिविर में शिविर प्रभारी व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद नलवाया ने 147 रोगियों की उच्च रक्तचाप मधुमेह हृदय रोग से सम्बंधित रोगों की जांच की । विश्व उच्चरक्तचाप जन जागरूकता स्क्रीनिंग शिविर में शिविर प्रभारी डॉ शरद नलवाया उच्चरक्तचाप से होने वाली असामयिक मृत्यु के कारणों की जानकारी दी व आमजन को इस रोग के बढ़ने के उद्देश्य से उच्चरक्तचाप की जानकारी दी गयी साथ ही इस रोग से बचने के उपाय भी बताये । उच्चरक्तचाप जन जागरूकता शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनीष जैन नर्सिंग अधिकारी शाहिद अंसारी लेब टेक्नीशियन रमेशचन्द्र सोनी व डीईओ अभिषेक शर्मा ने सेवाये प्रदान की।