*पीड़ित मानव की सेवा संसार में सबसे बड़ी सेवा- बहुप्रांतीय अध्यक्ष लॉयन संजय भंडारी*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
लायंस क्लब इंटरनेशनल के बहुप्रांतीय अध्यक्ष लॉयन संजय भंडारी का अल्प प्रवास के लिए होटल एन चंद्रा पैलेस पधारने पर विजयनगर लॉयन मेंबर्स द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।इस मौके पर लॉयन सजय भंडारी को खाटू श्याम जी कि प्रतिमा भेट कि गई। संजय भंडारी द्वारा लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक के वर्ष पर्यंत कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूरे वर्ष लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा पूरी ड्रिस्ट्रिक्ट मे अपना प्रथम स्थान बनाय रखा । हर लॉयन साथी का कोई जीवन का उद्देश्य होना चाहिए कि वह जीव दया व मानव सेवा के निःस्वार्थ कार्यो को अपने जीवन में प्राथमिकता दें ।इस मौके पर पूर्व प्रांतीय सचिव जितेंद्र सिसोदिया व संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सनाड्य भी उपस्थित थे। इस मौके पर लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड,जोन चैयरमैन अमित लोढा,क्लब सचिव ज्ञानचंद प्रजापत,अतुल जैन ,सजय महावर रॉयल के अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी,विनोद नाहर,राजेंद्र पामेचा,मूलचंद नाबेडा,लियो वॉइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट नवीन चोपड़ा ,लिओ रॉयल के अध्यक्ष अंकुश मुनोत, रीजन चेयरपर्सन दीपक माहेश्वरी व क्लासिक के सदस्यों मे शेखर सांड,अरिहंत लोढ़ा,लियो प्रिंस नाबेडा,अक्षत जैन,मोहित पाटोदी,ऋषभ पोखरना आदि सदस्य मौजूद रहे।