महेश नवमी महोत्सव 2023:
संगम इंडिया में आयोजित हुआ आंठवा रक्तदान शिविर, 156 यूनिट रक्तदान संग्रहित
भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2023 के तहत संगम इंडिया द्वारा प्रायोजित आठवां रक्तदान शिविर चित्तौड़ रोड स्थित संगम इंडिया परिसर में आयोजित किया गया। नगर मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी, बाबूलाल जाजू, राधेश्याम सोमानी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, संयोजक राधेश्याम सोमानी, समाजसेवी राधाकिशन सोमानी, रक्तदान प्रभारी तरुण सोमानी व राकेश काबरा द्वारा भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। संगम इंडिया के रक्तदान प्रभारी श्याम बिड़ला ने बताया कि शिविर में महात्मा गांधी हाॅस्पीटल की टीम के सहयोग से 156 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एंव शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ती पत्र के साथ ही विशेष उपहार प्रदान किया गया। शिविर का अतुल राठी, प्रमोद डाड, प्रदीप पलोड़, रामकिशन सोनी, दिनेश हेड़ा द्वारा शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
50 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने किया रक्तदान
मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शिविर में खास बात यह रही की संगम गु्रप में कार्यरत महिलाओं व युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। करीब 8 घंटे तक चले शिविर में करीब 50 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया। करीब दो दर्जन से अधिक महिलाए हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्तदान नहीं कर सकी।
इनका रहा विशेष सहयोग
शिविर में संगम गुप्र के पीके छाजेड (वीपी एचआर), डीके पांडेय (वीपी-वर्क्स), ताराकांत प्रधान (जीएम), अनिल शर्मा (प्रेसिडेंट), मनीष भट्ट (वीपी मार्केटिंग), महेश लखोटिया (वीपी मार्केटिंग), मनोज गहलोत (वीपी), आदित्य (हेड एचआर), अमित गुप्ता (जीएम एण्ड क्लब प्रेसिडेंट), अनिल वर्मा (एजीएम-एचआर एण्ड क्लब सेक्रेटरी), रतन सिंह (मैनेजर-डाइंग), अमन गुरु (मैनेजर-निटिंग), विनोद त्रिपाठी (मैनेजर एच आर), मनीष शर्मा (असिस्टेंट मैनेजर एच आर), अनुप सोमानी (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट), गौरव चैधरी, अनिल सोनी, ममता राठी, सौरभ काबरा, उमेश विजयवर्गीय, अंकित सोमानी सहित संगम इंडिया के कई अधिकारीगण एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।