21 मई को एन्टी एंड टेररिज्म डे
भीलवाडा, 19 मई। शांति एवं अहिंसा निदेशालय विभाग जयपुर के आदेशानुसार 21 मई को एन्टी एंड टेररिज्म डे के अवसर पर जिला एवं उपखण्ड स्तर के सार्वजनिक स्थानों पर एन.एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, जिला शान्ति समिति सदस्यों, गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थान, सार्वजनिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गौशालाओं के प्रतिनिधि, जिलें के गांधीवादी एवं सामाजिक कार्यकताओं. उपखण्ड स्थल पर उपखण्ड के सभी थानो के सी.एल.जी. सदस्यों एवं गृह विभाग द्वारा नियुक्त सुरक्षा सखी एवं पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक की सहभागिता को सम्मिलित कर आतंकवाद के विरूद्ध शपथ लेते हुए शान्ति एवं अहिंसा की भावना के साथ प्रदेश में विकास में सबकी सहभागिता के लिए प्रेरित किया जायेंगा।
जिला कलक्टर ने सभी जिला शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ उपखण्ड स्तरीय संयोजकों एवं सह संयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने एवं प्रत्येक उपखण्ड/ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाकर गतिविधियों के फोटो/न्यूज कटिंग/वीडियो ई-मेल आईडी पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।