गंगापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार व महंगाई के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)-प्रदेश में गहराते बिजली और पानी के संकट और फ्यूल चार्ज के नाम पर आए दिन बढ़ने वाली बिजली दरों के विरुद्ध प्रदेश भाजपा के आव्हान पर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर नगर, गंगापुर ग्रामीण एवं सहाडा मंडल की ओर से उपखंड अधिकारी गंगापुर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने में विफलता और महंगाई राहत केंप के नाम पर समय गुजारने को लेकर हमला करते हुए नारेबाजी की। ज्ञापन देने के दौरान विधानसभा विस्तारक प्रकाशचंद्र,विधानसभा संयोजक नाथूलाल शर्मा,पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चमन सोनी,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मेहता,पर्वत सिंह चुंडावत, सहाडा मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाट,गंगापुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तख्त सिंह राणावत,पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष संजय रूईया, गंगापुर जी एस एस अध्यक्ष अरविंद चौधरी,पूर्व सरपंच आमली रतन लाल जाट,
रामेश्वरलाल जाट,जगदीश चंद्र जाट सहाड़ा,राधेश्याम कुमावत, गजेंद्र सिंह,बलवीर सिंह चुंडावत, नरेंद्र सिंह चुंडावत,संतोष पारीक, विद्या पुरी गोस्वामी,दया सैनी, विजयलक्ष्मी जीनगर,अंकित सुवालका सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।