बालिका विद्यालय में भाविप शाखा का द्वितीय अभिरुचि शिविर शुरू!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभिरुचि शिविर का शुभारंभ किया! अभिरुचि शिविर शिक्षाविद स्नेह लता ढाबरिया के मुख्य अतिथि व महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी की अध्यक्षता एवं शिविर संयोजिका पिंकी शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में कराया गया। सात दिवसीय शिविर में क्ले वर्क,मेहंदी ,डांस, सिलाई ,मार्शल आर्ट सम्पूर्ण वंदे मातरम गायन आदि का प्रशिक्षण कुशल एवं दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा !
प्रथम दिन 150 संभागीयों ने अपना पंजीयन विभिन्न विधाओं में कराया विविध विधाओं की प्रभारी मीनाक्षी भाटिया, संगीता सोनी, सोनिया शर्मा, मंजू देवी लक्षकार, मधु मेवाड़ा, शैफाली सोनी के साथ परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा, भगवती देवी मूंदड़ा ,लीला देवी गग्गड ,सचिव दिनेश छतवानी, अरुण जैन, गुलशन हेमनानी, जितेंद्र हेमनानी, रमेश सोनी ने शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया ।संचालन प्रवक्ता किशोर राजपाल ने किया।
शिविर प्रभारी पिंकी शर्मा ने आवश्यक निर्देश प्रदान कर अनुशासन और लगन से विधाएं सीखने की बात कही।