प्रताप जयंती के अवसर पर चारभुजा नाथ के ध्वजा चढ़ा लगाया छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 मई श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में आज जेष्ट सुदी तीज एवं प्रताप जयंती के अवसर पर चारभुजा नाथ के शिखर पर ध्वजा चढाकर छप्पन भोग धराया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ब्यावर वाले पुष्पा, सुमन, सौरभ मणियार की ओर से ध्वजा एवं छप्पन भोग का आयोजन हुआ इस अवसर पर राजेंद्र समदानी, विकास समदानी ,प्राचीर समदानी, प्रियंका, संदीप बीदादा ,नेहा अनुराग बल्दवा उपस्थित थे छप्पन भोग आयोजन में चारभुजा नाथ मंदिर में अन्य जिलों से भी कई भक्तगण उपस्थित थे ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,मंत्री छीतरमल डाड, ट्रस्ट संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल,गोविंद तोषनीवाल की उपस्थिति ध्वजा पर स्वास्तिक बनाकर शिखर पर चढ़ाई गई