सो फिट काशीपुरी रोड से समेलिया पाठक तक भयंकर क्षतिग्रस्त रोड को सही कराया गया
संघर्ष के बाद मिली सफलता ….जनता जनार्दन को मिली राहत
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 मई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु स्वामी रामदेव जी द्वारा 27 से 29 मई को विशाल योग शिविर भीलवाडा मे तेरापंथ नगर मे आयोजित किया जाएगा
राजस्थानी जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की बहुत ही दुखद है की काशीपुरी रोड से लेकर समेलिया फाटक तक कई बड़े खड्डे छोटे खड्डे सैकड़ों की संख्या में हो रहे थे और आठ गुना दस फीट लंबे एक फीट गहरे तक खड्डे भी इसी सड़क पर हो रहे थे जबकि यह सड़क तेरापंथ नगर शिविर स्थल तक जाने वाली मुख्य सड़क है और इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक युवा बुजुर्ग महिला बच्चे युवतियां सहित वरिष्ठ जन भीलवाडा जिले सहित पूरे देश के कोने कोने से भीलवाड़ा पहुंच कर इस योग शिविर में सम्मिलित होने की संभावना है इतने विशाल संख्या में व्यक्तियों के इस सड़क मार्ग से गुजरने को लेकर भी यू आई टी प्रशासन नहीं जागा था और किसी बड़े हादसे की संभावना भी हो सकती थी इसी को लेकर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने
आज इस सो फीट काशीपुरी मुख्य सड़क पर यूआईटी अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति की गंभीरता को बताया इस पर तुरंत ही डामरीकरण का कार्य चालू करा कर पूर्ण कराया जनता जनार्दन को राहत दिलाई इस कार्य में गोविंद सोडाणी ,भूपेंद्र मोगरा, रजनीकांत आचार्य का विशेष सहयोग रहा