महेश नवमी महोत्सवः नगर माहेश्वरी सभा द्वारा अंतराक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में प्रथम आरकेआरसीव्यास, द्वितीय सांगानेर कॉलोनी, तृतीय शास्त्री नगर कॉलोनी रही
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) नगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में महेश नवमी महोत्सव के तहत अंतराक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही मनमोहक और शानदार रहा। नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने बताया की सभी 13 क्षेत्रीय महिला संगठनों के इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। एक से बढ़कर एक राउण्ड खेले गये। नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया की इस अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में सभी टीमो ने अपने अपने कयास लगाये कभी धुन राउण्ड तो कभी भजनों के राउण्ड, सभी अलग अलग राउण्ड से इस तरह का समा बंधा की हॉल में उपस्तिथ सदस्य थिरकने और झुमने लगे। नगर कोषाध्यक्ष स्नेहलता और नगर संगठन मंत्री विनीता तोषनीवाल ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के प्रभारी कांता मेलाना, राज राठी, सीमा लढ़ा और कार्यसमिति के सभी सदस्यो ने प्रतियोगिता का सारा कार्यभार सँभाला। प्रतियोगिता में प्रथम आरकेआरसीव्यास, द्वितीय सांगानेर कॉलोनी, तृतीय शास्त्री नगर कॉलोनी रही। निर्णायक रेखा सोडानी, अंजू सोमानी रहें। इस अंताक्षरी कार्यक्रम में नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी, नगर सभा मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक राधेश्याम सोमानी, मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल, प्रदेशाध्यक्ष अनिला अजमेरा, जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला सचिव प्रीति लोहिया, भारती बाहेती, अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल भारत की महासचिव अनीता सोडानी, निशा सोनी, लीला राठी, लीला नराणीवाल, वीणा राठी, वीणा मोदी, अनु मोदी, गीता मूंदड़ा उपस्थित रहे। पधारे हुए पदाधिकारियों ने विजयी टीमों को पारितोषिक प्रदान किए। प्रथम टीम को 2100, द्वितीय टीम को 1500 और तृतीय टीम को 1100 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।