समाजसेविका श्रीमती मधुबाला महाजन ने वितरित कियें 100 तुलसी के पौधे
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)आयुर्वेद व प्रकृति के संरक्षण प्रचार-प्रसार एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने के प्रतिसमर्पित राजस्थान ट्रस्ट की अध्यक्ष समाजसेविका श्रीमती मधुबाला महाजन के नेतृत्व में 1मई 2023 से 1 जनवरी 2024 तक चलाए जाने वाले अतुल्य भारत – अतुल्य आयुषअभियान के तहत श्री देवरिया बालाजी मंदिर भीलवाड़ा में अतुल्य आयुष तुलसीवितरण कार्यक्रम किया गया जिसमे 100 तुलसी के पौधे वितरित किये गये प्इस अवसर परश्रीमती महाजन ने अतुल्य भारत – अतुल्य आयुष अभियान से जुड़ने का संदेशदिया एवं बताया कि भीलवाड़ा की जनता इस अभियान से जुड़ने को अति उत्सुक है एवंइस अभियान के तहत भीलवाड़ा के कोने-कोने तक पहुंचकर आयुर्वेद व प्रकृति काप्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि प्रकृति व आयुर्वेद का संरक्षण हो सके। इस अवसर पर सुनील मुंद्रा,सुशील विजयवर्गीय, राजेंद्र पारिक, विकास माहेश्वरी, हरि प्रसाद शर्मा, ललित जोशी,सोडामिनी विजयवर्गीय, निर्मला चैहान, राधारानी पारिक व अन्य कई भक्तजन उपस्थित रहे।