समाज में नर- सेवा नारायण-सेवा संकल्प लेकर करे कार्य! = कोगटा
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे समाज सेवा शिविर में रीजनल संगठन मंत्री भारत विकास परिषद दिनेश कोगटा व मनोज तोषनीवाल भारत विकास परिषद शाखा दायित्व ने विधार्थियो को समाज सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी!
प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 15 दिवसीय शिविर का आज नवम दिवस था, शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को अनुपयोगी से उपयोगी सामग्री बनाने के तरीके बताए जा रहे हैं!
मुख्य अतिथि दिनेश कोगटा ने बताया कि नर -सेवा ही नारायण- सेवा है इन विचारों के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को व प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करना चाहिए रामायण पर विद्यार्थियों को एक दृष्टांत सुना कर अनुशासन व सेवा का पाठ पढ़ाया गया विद्यार्थी जीवन में सेवा,संस्कार,परोपकार, सदाचरण जैसे विचारों को जीवन में अपनाने से उत्कृष्ट बन जाता है!
विशिष्ट अतिथि मनोज तोषनीवाल ने भी विद्यार्थियों को कहानी सुना कर प्रेरित किया! इस दौरान अरविंद लड्ढा, सूर्य प्रकाश गर्ग, देवपाल शर्मा, जितेंद्र प्रजापत,मुकेश सेन आदि मौजूद थे! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया।