नव कुंडिय श्री राम महायज्ञ में यजमानों द्वारा आहुतियां दी गई!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री चिंता हरण बालाजी मंदिर परिसर में चल रहे श्री नव कुंडिय श्री राम महायज्ञ में यजमानों ने यज्ञ में आहुतियां दी!
महंत लव-कुश दास जी महाराज चिंताहरण हनुमान जी मंदिर ने बताया कि श्री राम महायज्ञ के चतुर्थ दिवस पर सुबह 7:00 से लगाकर दोपहर 2:00 तक चलता है, जिसमें यजमानों द्वारा यज्ञशाला में आहुतियां दी जाती हैं, तत्पश्चात आरती व कार्यशाला की परिक्रमा की जाती हैं एवं प्रसाद वितरण किया जाता है! महंत लवकुश दास जी ने बताया कि यज्ञ के चौथे दिवस पर कलश की बोली में लाल चंद अरोड़ा विजयनगर की ओर से कलश यज्ञशाला पर चढ़ाया गया व ध्वजा की बोली गोपाल जाट शेरगढ़ वालों की ओर से यज्ञशाला पर चढ़ाया गया, यज्ञ आचार्य अमर दीप जी शास्त्री ने बताया कि यज्ञ ही ऐसी शक्ति है जो भगवान से प्रे संपर्क करवाती हैं वायुमंडल में यज्ञ जाने वाला जो दुआ है प्रकृति में सम्मिलित होता है और वही ऑक्सीजन का काम करता है और उसे कई रोगों का नाश होता है!