सहकारिता को मजबूत करने से किसानों का भला होता है ,,,, विधायक त्रिवेदी, गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) केवीएसएस का कार्यभार ग्रहण समारोह आयोजित
गंगापुर –क्षेत्रिय विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी ने कहा कि सहकारी संस्थाओं को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही मजबूती प्रदान कर किसान व वंचितों का भला कर सकती है ।इसी कारण से हर बार सहकारिता संस्थाओं में कांग्रेस को भारी प्रतिनिधित्व मिलता आया है। ऐसे में अब नवनिर्वाचित संचालक मंडल सदस्यों की अहम जिम्मेदारी है कि वह किसानों के वंचित वर्ग को उनके हक का लाभ दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी गुरुवार को नगर के विजय स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित क्रय विक्रय सहकारी समिति गंगापुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी।
समारोह में भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन चेतन प्रकाश डीडवानिया ने कहा कि सहाड़ा क्षेत्र सहकारिता के क्षेत्र में काफी भाग्यशाली रहा है कि इस क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं ने सहकारिता में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है इसी वजह से आम किसानों का हर समय फायदा हुआ है ।
समारोह में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शंकर लाल जाट,विष्णु कुमार सुवालका,नगर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज चंदेल,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी,पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी,रायपुर प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी, रायपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी,सरपंच संघ सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल तिवारी,मनोहर लाल अहीर, श्यामसुंदर त्रिपाठी,सुरेश सुवालका सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष गेहरी लाल जाट व उपाध्यक्ष अनवर मोहम्मद पठान द्वारा विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया गया। इसी के साथ ही उपस्थित जनसमूह ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ में संचालक मंडल सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।