विशाल योग जन जागरूकता रैली का आयोजन
✍️ मोनू सुरेश छीपा। पंकज आडवाणी
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा बनी योगनगरी, पूज्य स्वामी परमार्थ देव के पावन सानिध्य में विशाल योग जन जागरूकता रैली का आयोजन, वाहन रैली निकली भीलवाड़ा के प्रमुख मार्गों से, पूज्य स्वामी परमार्थ देव महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का आयोजन वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में दिनांक 27 से 29 मई को होने जा रहा है। इस विशाल ऐतिहासिक योग शिविर में आप सभी अपने परिवारजन व ईष्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं। समय सुबह 5 से 7:30 बजे तक स्थान तेरापंथ नगर के पास, आदित्य विहार, हनुमान टेकरी के पास भीलवाड़ा।