श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा स्वर्गीय मदनलाल गोदा एवं उनकी पुत्रवधू स्वर्गीय श्रीमती नमिता गोदा की पुण्य स्मृति में श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ! शिविर का शुभारंभ श्रीमती मान देवी, पवन कुमार, कमल कुमार, महावीर कुमार ,संजय कुमार, अंशुल, राहुल, ऋषभ, अतिवीर गोदा ने किया! संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व बताया एवं चिकित्सालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी! संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि शिविर में 38 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इलाज प्रारंभ किया! इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डॉ पार्थिव जोशी एवं योग थैरेपिस्ट श्रीमती अर्चना जोशी द्वारा घुटनों का कमर का गर्दन का दर्द, एसिडिटी, कब्ज, मोटापा, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि का इलाज प्रारंभ किया! इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष किशोर राजपाल ने अपने उद्बोधन में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी! संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि सभी व्यक्तियों को अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना है, और अपने शरीर के विषैले पदार्थों को प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा निकलवा कर स्वस्थ और मस्त रहने के लिए कहा है, अंत में संस्थान के उपाध्यक्ष टीसी जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया! इस दौरान इंदर चंद टेलर, महावीर शर्मा, सुरेश चौधरी, संपत व्यास, नंदलाल तोषनीवाल, रुचिका नवाल, एसएन जागेटिया ,मुन्नी जागेटिया, गोपाल जागेटिया, अरुण जैन, दिनेश छतवानी, बसंतीलाल सहित मौजूद थे!