गंगापुर में भाजपा पदाधिकारियों की पूर्व अध्यक्ष चतुर्वेदी ने की बैठक। गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)- भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 9 सफलतम वर्ष पूर्ण होने पर 31 मई को अजमेर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के संबंध में चर्चा एवं समन्वय हेतु भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गंगापुर में बैठक ली, जहां सहाडा विधानसभा क्षेत्र के सभी सात मंडलो के पदाधिकारियों के बीच अरुण चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और योजना समझाई । इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक डॉक्टर बीआर चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूप लाल जाट, विधानसभा संयोजक नाथूलाल शर्मा, पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी, विधानसभा में इस जनसभा के लिए प्रभारी सुनील जोशी, जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी, जिला मंत्री शंकर लाल जाट, सभी मंडल अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल महामंत्री अरविंद चौधरी ने किया। कार्यकर्ताओं ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतो व नगरपालिकाओं से कार्यकर्ताओ को जनसभा में लाने का संकल्प लिया।