गंगापुर व पोटला में महेश नवमी पर निकाली शोभायात्रा गंगापुर -( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) माहेश्वरी समाज गंगापुर की ओर से सोमवार को महेश जयंती पर बड़ा चारभुजा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई,जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। जहां महा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। शोभा यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के दौरान नगर अध्यक्ष सत्यनारायण लढा,पुर्व अध्यक्ष शांतिलाल समदानी, दामोदर कोठारी, सत्यनारायण चेचाणी, श्याम सुंदर बाल्दी,सुरेश कुमार हेड़ा,रामसहाय सोमानी, रामसहाय भदादा, अर्जुन मूंदड़ा, राजकुमार समदानी , कैलाश सोमानी,सुधीर सोमानी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे। इसी प्रकार पोटला में भी महेश नवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। पोटलां में सहाड़ा ग्रामीण जिसमे पोटलां महेन्द्रगढ़ लाखोला अरनिया भूणास ढोसर माझावास सुरावास कोशीथल नाँदसा आमली सरगांव आदि गांवों के माहेश्वरी बन्धु उपस्थित रहे ।इसमे प्रमुख रूप से रामपाल बहेड़िया लाखोला, रामेश्वर लाल कन्हैया लाल आगाल पोटलां, पवन सोमानी महेन्द्रगढ़ , सत्यनारायण काबरा राजकुमार आगाल, रामेश्वर काबरा ढोसर राजमल जागेटिया नांदसा ,बद्री लाल मंडोवरा सहित अनेक माहेश्वरी बन्धु उपस्थित रहे ।