-: माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम द्वारा महेश टेलेन्ट शो-2023 आयोजित
*हर्ष सोमानी ने प्रिंस ऑफ माहेश्वरी, रिधम माहेश्वरी ने प्रिंसेज ऑफ माहेश्वरी का खिताब जीता*
-: टैलेंट शो में युवाओं और बुजुर्गों के साथ थिरके कदम, 25 से 87 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, विजेताओं को किया सम्मानित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) महेश नवमी महोत्सव के तहत श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के सहयोग से नगर परिषद टॉउनहॉल में महेश टेलेन्ट शो-2023 आयोजित किया गया। फोरम के कपिल बाहेती व अभिषेक बाहेती ने बताया कि अतिथी के रूप में सत्येंद्र बिरला, सभापति राकेश पाठक, अभिजीत सारडा, डॉ प्रशांत आगाल, डॉ आशीष अजमेरा, शिव सोडानी, केदार जागेटिया उपस्थित रहे। टेलेन्ट शो में प्रिंस ऑफ माहेश्वरी, प्रिंसेज ऑफ माहेश्वरी के साथ 50 वर्ष से कम एवं 50 से 60 वर्ष तक व 60 से अधिक तीन वर्गो में कुल 40 कपल ऑफ माहेश्वरी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान बेस्ट गु्रप डांस का आयोजन किया गया। माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष प्रदीप लाठी व सचिव सुनील सोमानी ने बताया कि प्रिंस ऑफ माहेश्वरी का खिताब हर्ष सोमानी ने प्राप्त किया। द्वितिय स्थान माधव करनाणी, तृतीय स्थान नमन राठी ने प्राप्त किया। प्रिंसेज ऑफ माहेश्वरी का खिताब रिधम माहेश्वरी को मिला। द्वितिय स्थान शानू अजमेरा, तृतीय स्थान नेहा अजमेरा ने प्राप्त किया। कपल ऑफ माहेश्वरी प्रतियोगिता मे विजेता श्रीपल – सताक्षी नुवाल रहे। द्वितिय स्थान रजनीश – ममता अजमेरा, तृतीय स्थान निखिल – सुरभी बिरला ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 50 से अधिक उम के 26 कपल ने भग लिया। तथा सभी प्रतिभागियो को मुमेन्टों प्रदान किये गये। साथ ही ग्रप डांस मे लगभग 50 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया। तथा सभी को नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। फोरम के महेश देवपुरा व निशा सोनी ने बताया कि टेलेन्ट सर्च में कक्षा 8 से कक्षा 12 के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। जिसके परिणाम 6 श्रेणियो मे घोषित किये गये। कुल 60 प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया। कक्षा 8 में प्रथम केशव लढ़ा, द्वितिय यश भंडारी, तृतीय प्रखर बाहेती रहे। कक्षा 9 में प्रथम प्रांजल चेचानी, द्वितिय श्रेया जागेटिया, तृतीय दिव्यांश काबरा रहे। कक्षा 10 में प्रथम अनन्या सोमानी, द्वितिय आरव माहेश्वरी, तृतीय शिवांश काकानी रहे। कक्षा 11 में प्रथम महक काल्या, द्वितिय नंदिनी माहेश्वरी, तृतीय राजकुमार भदादा रहे। कक्षा 12 में प्रथम प्रियांशु सोमानी, द्वितिय वैभव माहेश्वरी, तृतीय अंजलि सोमानी रहे। 12 से उपर में प्रथम तन्वी गग्गड़, द्वितिय रचित सारडा, तृतीय कृतिका लढ़ा रहे। इस दौरान निर्णायक की भुमिका रोहित माहेश्वरी, संगीता काबरा, एकता ओस्तवाल, सीमा बांगड़, सुनित नेनावटी, तरुणा बिरला ने निभाई।