केरम, टेबिल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता का समापन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा ) श्री नगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान मेंमहेश नवमी महोत्सव 2023 के तहत उत्सव क्लब, भीलवाडा द्वारा प्रायोजित केरम, टेबिल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रहे खिलाडियों का सम्मान समारोह महेश स्कुल के एसी हाॅल मे किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि सम्मान समारोह का शुभारम्भ ओम नराणीवाल, अशोक बाहेती, अनिल बांगड, राजेन्द्र कचैलिया अजय गुप्ता, महेन्द्र काकाणी, सुशील मरोटिया, राधेश्याम सोमानी एवं अभिजित सारडा द्वारा किया। कैरम प्रभारी कमलेश सोमानी ने बताया कि कैरम पुरुष वर्ग एकल में प्रमोद चेचानी प्रथम, ओमप्रकाश मालानी द्वितीय रहें। कैरम पुरुष वर्ग युगल में अनिल मुन्दडा एवं प्रमोद चेचानी प्रथम, ओम प्रकाश मालानी एवं मुकेश चेचानी द्वितीय, कैरम बालक वर्ग एकल में रामानन्द काष्ट प्रथम, निमय दरक द्वितीय एवं बालक युगल वर्ग मे अंश बाहेती एवं विवेक बाहेती प्रथम, आशीष लढ़ा एवं करण हुरकट द्वितीय रहें। कैरम बालिका वर्ग एकल में चेष्ठा माहेश्वरी प्रथम, निशा सोमानी द्वितीय एंव महिला एकल वर्ग व में सरोज लड्ढा प्रथम, निशा बाहेती द्वितीय वं महिला पुरुष युगल वर्ग में अरुण बाहेली एवं निशा बाहेती प्रथम, भूपेश लढ़ा एवं सरोज लढ़ा द्वितीय रहें। पुरुष वर्ग टेबिल टेनिस प्रभारी अशोक कुमार पोरवाल ने बताया कि पुरुष वर्ग अंडर 14 में ईशान सामरिया प्रथम, अक्षत सोनी द्वितीय, अंडर 20 में लक्ष्य हुरकट प्रथम, सानिध्य झंवर द्वितिय, आयुवर्ग (20 से 40 वर्ष) में चिन्मय कोगटा प्रथम, विदित झंवर द्वितीय, आयुवर्ग (40 वर्ष से ऊपर) श्याम मुन्द्रड़ा प्रथम, श्याम बिडला द्वितीय रहें। महिला वर्ग में (आयु वर्ग 14 वर्ष से 40 वर्ष) सुश्री चहक लढ़ा प्रथम, श्रीमती अंकिता माहेश्वरी द्वितीय रहें। पुरुष वर्ग (आयु 20 से 40 वर्ष तक) में चिन्मय कोगटा व निखिल बल्दवा प्रथम, ईशान सामरिया व लक्ष्य हुरकट द्वितीय रहें। पुरुष वर्ग आयु 40 वर्ष से उपर श्याम मून्द्रड़ा एवं श्याम बिरला प्रथम, अर्पित मोदी एवं बालमुकन्द मोदी द्वितीय रहे। शतरंज प्रभारी कैलाश चन्द्र डाड ने बताया कि माधव अजमेरा प्रथम, दिनक चेचानी द्वितीय एवं सौम्य बिडला तृतीय रहे। एवं जूनियर वर्ग में आरंभ डाड प्रथम अंशित डाड, द्वितीय एंव नव्या देवपुरा तृतीय रहें। सभी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नारायणीवाल और सचिव राजेंद्र कचोलिया ने यह घोषणा की महेश स्पोर्ट्स एकेडमी और महेश स्कूल भीलवाड़ा में खिलाड़ियों की प्रतिभा बढ़ाने के लिए और हमेशा खेलो को प्रोत्साहन देने के लिए स्टेट लेवल के टूर्नामेंट के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसलिए जल्द ही यह स्टेट लेवल के टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएंगे।