पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए: शांति प्रकाश मोहता
श्रीराम मंडल सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को हनुमंत धाम ट्रांसपोर्ट नगर में वितरित कि पानी की टंकिया
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) पशु-पक्षियों का हमारे पर्यावरण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। पेड़-पौधे व पशु-पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। इनके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। हम सभी को पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए। यह बात श्री राम मंडल सेवा संस्थान अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता ने पानी की टंकिया वितरित करते हुए कही। इससे पुर्व श्रीराम मंडल सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को हनुमंत धाम ट्रांसपोर्ट नगर के आगे मंडल अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के नेतृत्व में एवं पूर्व सभापति मंजू पोखरणा, प्रभारी ममता शर्मा, लालचंद पमनानी, दिलीप सोनी के द्वारा टंकियों का वितरण किया गया। मोहता ने बताया कि पानी की टंकियां ऐसी जगह रखी जाएगी जहां पानी की उपलब्धता आसानी से हो सके। साथ ही पानी की टंकियों में पानी भरने की और साफ सफाई करने की जिम्मेदारी लेने वालों को ही टंकिया वितरित कि गई। पूर्व सभापति मंजू पोखरणा ने बताया कि एक टंकी में करीब 50 लीटर पानी भरा जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के चैन सिंह चैहान, गोपाल शर्मा, चेतना जैन, सोनिया घुण का सहयोग सराहनीय रहा।