जन समस्या ….ओर समाधान हाथो हाथ राजस्थानी जन मंच द्वारा
श्री गेस्ट हाउस के पास 6 फीट गहरे गड्ढे से हो रहे थे हादसे
राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी पहुंचे मौके पर 1 घंटे में सही कराया खड्डा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 3 जून भीलवाड़ा शहर की सबसे व्यस्थ रोड नेहरू रोड से रामद्वारा हॉस्पिटल के मध्य श्री गेस्ट हाउस के पास में लगभग 6 फीट गहरा 5 फीट चौड़ा खड्डा लगभग 4 दिन से खुदा हुआ था सट्टे के आसपास न कोई सुरक्षा के लिए बोर्ड न सुरक्षा के लिए कोई संकेत पट्टी लगी हुई थी इस कारण रात्रि को कल 3 आदमी घायल हुए और एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित इस खड्डे में गिर गया जिससे भयंकर सिर में चोट आई है भाजपा जिला प्रवक्ता राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी मौके पर जाकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप कर सख्त लहजे में बात कर हाथो हाथ दुरुस्त कराने के लिए कहा तुरंत ही जलदाय विभाग की टीम जेसीबी डंपर के साथ पहुंची और 1 घंटे के भीतर ही उस घंटे को पूरी तरह भरकर सही करा दिया गया आम जनता ने राहत महसूस की