*शाहपुरा संकुल विषय प्रशिक्षण सम्पन्न*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
विद्या भारती की योजनानुसार शाहपुरा संकुल का दो दिवसीय शाहपुरा संकुल विषय प्रशिक्षण वर्ग आज दिनांक 22/12/2024, रविवार को शाहपुरा विद्यालय में सम्पन्न हुआ शाहपुरा संकुल में आदर्श विद्या मंदिर, जहाजपुर आदर्श विद्या मंदिर पारोली, आदर्श विद्या मंदिर, कोठार मोहल्ला ,शाहपुरा, आदर्श विद्या मंदिर पीपलून्द, आदर्श विद्या मंदिर सरसिया, आदर्श विद्या मंदिर, फूलिया कलां, कुल 7 विद्यालयों के 43 आचार्य/दीदी, 05 प्रशिक्षकों , 05 प्रधानाचार्याे ने भाग लिया दो दिवसीय विषय प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षण में नवाचार नवीन तकनीकी प्रयोग स्मार्ट बोर्ड अध्यापन तकनीकी द्वारा विषय सामग्री निर्माण, टी एल एम निर्माण, पंचपदी शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया पंचपदी शिक्षा व्यवस्थित शिक्षण की व्यवस्था है एक के बाद एक पांच सोपानों से होकर गुजरते हुए शिक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न होती है जिससे जहां एक ओर शिक्षक का कार्य सुगम हो जाता है वहीं दूसरी ओर छात्रों को सीखने में सरलता होती है और वे व्यवस्थित ढंग से नवीन ज्ञान को ग्रहण कर पाते हैं। शाहपुरा संकुल प्रभारी दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया कि विषय प्रशिक्षण में हिन्दी विषय में अशोक शर्मा, अंग्रेजी में नृसिंह वैष्णव, संस्कृत में मोहन लाल कोली , गणित में बबलेश कुमार शर्मा, सामाजिक विज्ञान में मुकेश कुमार शर्मा, विज्ञान में आश्विन सेन और तकनीकी शिक्षण में दिलीप सेन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रषिक्षणार्थियों द्वारा भी दिये गये प्रशिक्षण का अभ्यास करवाया गया इनके अलावा वर्ग में कपिल निम्बार्क प्रधानाचार्य, आदर्श विद्या मंदिर, कोठार मोहल्ला शाहपुरा, राजेश गुजराती, प्रधानाचार्य, आदर्श विद्या मंदिर पीपलून्द, शिवनारायण सेन, प्रधानाचार्य, आदर्श विद्या मंदिर पारोली दयाषंकर जोशी, प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर फूलिया कलां पूर्ण शिविर में मौजूद रहे।