
बिजयनगर न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई प्रकरणों का राजीनामा से हुआ निस्तारण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति विजयनगर जिला अजमेर कि और से रविवार को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्रीमती मीनाक्षी नाथ सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में किया गया। पेनल लॉयर पूनमचंद शर्मा लोक अदालत की बैंच के सदस्य रहे। तालुका सचिव करणी प्रताप सिंह ने बताया कि लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय कर्मचारी जगजीत सिंह चौधरी, विजय जैसवार, अकरम अली, प्रकाश मीणा, पुष्पा कंवर, अधिवक्ता महेशचंद पांड्या, आशीष त्रिपाठी, विनय पोखरणा, धीरज कुमार मालवीया, बलवीर साहू, रामनिवास जाट व धीरज खेतायत उपस्थित रहे। जिसमें शमनीय दाण्डिक अपराध, 138 एन.आई. एक्ट बैंक रिकवरी मामले, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, भरण-पोषण प्रकरण, सिविल मामलों एवं प्री-लिटिगेशन संबंधित प्रकरणो को लोक अदालत में रखा गया। लोक अदालत में शमनीय दाण्डिक प्रकरण 36 138 एन. आई.एक्ट (चैक प्रकरण) 38 भरण पोषण के 10 प्रकरण व निरोधात्मक कार्यवाही के 6 प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण 5 सहित कुल 95 प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया। जिस में कुल 9250800/- रूपये की राशि का समझौता किया गया। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मार्च 2025 में किया जाना प्रस्तावित है।