पर्यावरण बचाने व स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाना बेहद जरूरी: एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली साइकिल रैली
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) शनिवार को चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सरकारी कार्मिकों व पर्यावरण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व आमजन की सहभागिता से भीलवाड़ा शहर के पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर से साइकिल रैली का आयोजन कर आमजन को पर्यावरण बचाने व स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने का संदेश प्रसारित किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण व अच्छे स्वास्थ्य की जागरूकता से जुडे स्लोगन व नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाकर साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया। साइकिल रैली को अति. जिला कलक्टर (शहर) ब्रह्मालाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, अति. सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान क्लब प्रभारी अरुण संतोष मुछाल, तथा साइकिल क्लब, संकल्प पर्यावरण संस्थान, अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब, वरिष्ठ नागरिक मंच, लियो युथ ग्रुप के सदस्यों सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, डीपीसी, एनसीडी सुमित श्रीमाली, एफसीएलसी एनसीडी पीयूष पुरोहित सहित सीएमएचओ कार्यालय के अन्य अनुभाग अधिकारी व साइकिलिंग करने वाले प्रतिभागी मौजूद रहे। यह रैली शहर के पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर गोल प्याऊ, महात्मा गांधी अस्पताल, रामद्वारा, श्रीगेस्ट हाउस, रोडवेज बस स्टैंड, हरिशेवा धर्मशाला होती हुई सूचना केंद्र चैराहे तक जाने के बाद पूरी हुई। अति. जिला कलक्टर ब्रह्मालाल जाट ने रैली को रवाना करते हुए संदेश दिया कि हमें अगर स्वस्थ रहना है, तो अपने जीवन में साइकिलिंग करना अनिवार्य है। पर्यावरण के लिहाज से भी साइकिल चलाना एक बहुत अच्छी क्रिया है। यह वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायता करती है, साथ ही साइकिल चलाने में किसी प्रकार का ईंधन भी खर्च नहीं होता है। इसे शरीर के लिए की जाने वाली श्रेष्ठ कसरतों में से एक माना जाता है इसलिए हमें नियमित रूप से साइकिल चलाते रहना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। शारीरिक निष्क्रियता असंक्रामक रोग होने का एक प्रमुख रिस्क फैक्टर होता है। अधिकांशतः नागरिक, खासकर शहरी क्षेत्रों में नियमित व्यायाम नहीं करते, जिस कारण बीपी, शुगर आदि कई रोग शरीर में जन्म ले लेते है। इसलिए इन रोगों से बचाव के लिए नियमित रूप से व्यायाम किया जाए और यदि व्यायाम करने का मौका नहीं मिले तो, कार्यालय, दुकान आदि जाने के दौरान नियमित रूप से साइकिल का उपयोग करें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक कर साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करे। साइकिल चलाने के और भी कई सारे फायदे होते हैं। कई लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं। साइकिल चलाने से वजन कम करने में तो सहायता मिलती ही है, साथ ही मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं।