रामलीला में लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक, रावण ने किया सीता हरण
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
नगरपालिका गंगापुर के तत्वाधान मे आयोजित दस दिवसीय राम लीला महोत्सव के छठवे दिवस पंचवटी मे राम. लक्ष्मण सीता जी निवास कर रहे थे तब रावण की बहन सूर्पनखा आई ओर भगवान राम, लक्ष्मण के समक्ष अपने विवाह का प्रस्ताव रखा उस पर दोनों भाइयो ने मना कर दिया जिस पर सूर्पनखा ने अपना राक्षसी रूप मे आकर सीता जी को मारने का प्रयास किया इस पर लक्ष्मण क्रोधित होकर सूर्पनखा की नाक काट दी। सूर्पनखा ये बात अपने भाइयो को सुचना दी। जिस पश्चात् खर दुशन युद्ध करने आये उनको भगवान राम ने मार दिया । ये सारा घटना क्रम सूर्पनखा ने रावण को बताया तब रावण मामा मारीच की मदद से सीता जी का हरण किया ।
आज की रामलीला मे खनिज उद्योग संघ के अध्यक्ष शेषकरण शर्मा, मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्रीज के देव कृष्ण पाटिल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भेरू लाल सुराणा, तुषार अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, कालूराम सेतवाल, द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर रामलीला प्रारम्भ की गई।रामलीला संचालक राघवेंद्र कुमार ने बताया की रामलीला के आठवे दिन लक्ष्मण मूर्छित, राम विलाप का मंचन किया जायेगा।