*अभिरुचि शिविर का चौथा दिन*कुकिंग क्लास में सोनाली पोरवाल द्वारा सैंडविच सिखाए*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर के चतुर्थ दिन छात्र संख्या बढ़कर 225 हो गई छात्र-छात्राओं में विभिन्न विधाओं में सीखने के प्रति उत्साह देखते ही बनता था महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने बताया कि आज जैन समाज की और माहेश्वरी समाज की महिलाएं शिविर का अवलोकन करने आई
कुकिंग क्लास में सोनाली पोरवाल द्वारा सैंडविच सिखाए गए शिविर में आज अरेबियन स्टाइल मेहंदी तथा फ्लावर डिजाइन भी सिखाया गया शिविर प्रभारी मधु पाटनी ने बताया कि दिन प्रतिदिन शिविर की गुणवत्ता बढ़ती जा रही है छात्र-छात्राओं में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है कई अभिभावकों ने सलाह दी है कि शिविर का समय बढ़ाकर 10 से 15 दिन किया जाए शिविर संयोजिका कंचन देवी मूंदड़ा ने बताया कि पत्रकार सुभाष व्यास और मोनू नामदेव ने भी शिविर का अवलोकन किया शिविर में शिवानी सोमानी पुनीत मंडेला अनीता टाक कैलाश चंद्र कोली खुशबू चौहान प्रियंका धूपड़ सीमा उपाध्याय निधि शर्मा सरिता बघेरवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है शिविर में आज छात्र छात्राओं को बिस्किट वितरित किए गए